गौतमबुद्ध नगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सूरजपुर क्षेत्र के मिग्सन सोसाइटी में बीती रात को जन्मदिन पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुट में आपस में मारपीट हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मिग्सन सोसाइटी में रहने वाले समीर पुत्र अशोक निवासी पश्चिम बंगाल और एक अन्य छात्र पल्स ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ रहे हैं। बुधवार की रात समीर व पल्स की बर्थडे पार्टी चल रही थी। वहां पर समीर व पल्स के दोस्तों ने शराब पी। पार्टी के दौरान समीर की तरफ से पार्टी में शामिल हो रहे छात्र अभिरंजन और तीन चार लोग, पल्स की तरफ से आए गौतम, क्षितिज आदि के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशन पुत्र श्रवण, रोहित पुत्र सत्यानंद, सुधांशु पुत्र वीर बहादुर, समीर पुत्र अशोक, विशाल पुत्र प्रभु, सौरव, अनुज व निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Anant Chaturdashi 2025: स्वस्थ उपवास के 5 आसान टिप्स, गलतियां करने से बचें!
'पापा की कई गर्लफ्रेंड्स हैं…', गोरखपुर हत्याकांड में बेटी ने उगले कई राज, बताया पिता ने मां को क्यों मार डाला
दुश्मन चाटेगा धूल` तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
बंगाल में सियालदह-बनगांव रूट पर दौड़ी पहली एसी लोकल ट्रेन
राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों व संस्कारों का ज्ञान फैलाया: मुख्यमंत्री