Top News
Next Story
Newszop

पोषण के साथ स्वच्छता का संदेश लेकर दौड़ा गोरखपुर

Send Push

image

image

image

image

image

गोरखपुर, 01 अक्टूबर . पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की कड़ी में रामगढ़ताल स्थित नौकायन केंद्र पर मंगलवार को मैराथन का आयोजन किया गया. मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के दिशा निर्देशन में हुए इस आयोजन के दौरान जिले के कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ प्रतिभाग किया. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस मैराथन को जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके जरिये पोषण के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया गया.

मैराथन के पहले और बाद में सैकड़ों प्रतिभागियों ने सही पोषण, देश रोशन और स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे नारे लगाए. जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता और पोषण संबंधित शपथ भी दिलाई. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा कुपोषण को दूर करने में सहभागी बनें. बीमारियों से बचाव में सुपोषित जीवनशैली और स्वच्छता का विशेष महत्व है.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने कहा कि पोषण अभियान के लक्ष्य और स्वच्छता पखवाड़ा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. विकसित भारत की संकल्पना स्वस्थ, स्वच्छ, साक्षर और सुपोषित भारत की नींव पर ही मजबूत होगी. कुपोषण और अस्वच्छता भी एक दूसरे से जुड़े हैं. दूषित वातावरण, खानपान और गंदगी भी कुपोषण की जड़ है. दोनों समस्याओं पर सामूहिक प्रहार की आवश्यकता है. प्रत्येक परिवार, प्रत्येक समाज और प्रत्येक समुदाय को स्वच्छता एवं पोषण संवर्धन के लिए आगे आना होगा.

मैराथन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न विभागों की महिला प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसे मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देने की संकल्पना को चरितार्थ होने का उदाहरण बताया. रामगढ़ ताल के स्वच्छता और सुंदरता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर का हर गांव और हर मोहल्ला, रामगढ़ ताल की तरह ही साफ सुथरा होना चाहिए. इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह ने स्वच्छता पखवाड़ा को धूमधाम से मनाने के लिए जनपदवासियों से अपील की.

कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) वेद प्रकाश मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, एडीपीआरओ आशुतोष कुमार, डीसी पंचायती राज बच्चा सिंह, यूनिसेफ की स्टेट प्रतिनिधि शुभा रावत, सुरेश तिवारी, अरविंद सिंह, सीडीपीओ राहुल राय, पियूष, रचना, ऋचा, सुमन, सौरभ, जवाहिर, संजय, आनंद, अभय और कृपाशंकर, बाल विकास की मुख्य सेविकाएं, पंचायती राज के सफाईकर्मी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं आदि उपस्थित रही.

सम्मानित हुए विजेता

मैराथन के विजेताओं को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया गया. एथलीट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार गौरव निषाद को, दूसरा पुरस्कार संदीप साहनी और तृतीय पुरस्कार विवेक यादव को दिया गया और उन्हें मौके पर ही जिला विकास अधिकारी ने ट्रॉफी प्रदान की. महिला श्रेणी में किरण, छाया और विमलेश, जबकि पुरुष वर्ग में पंचायती राज विभाग से डीपीएम रविकांत दूबे, सफाईकर्मी विजय कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह मैराथन के विजेता रहे, जिन्हें गांधी जयंती के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

/ प्रिंस पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now