पोरबंदर, 14 अप्रैल . गुजरात के पोरबंदर से 190 किलोमीटर दूर समुद्र से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है. भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता 12-13 अप्रैल की रात को मिली है. इस दौरान 14 क्रू मेंबर को भी पकड़ा गया है. गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और आईसीजी ने सोशल साइट पर यह जानकारी साझा की है.
कोस्ट कार्ड और एटीएस ने एक बड़े ऑपरेशन के जरिए ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी. गुजरात और महाराष्ट्र के बीच अरब सागर में संदिग्ध बोट से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलो मेफेड्रोन (एमडी) पकड़ा गया है. एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पोरबंदर से दूर समु्द्र में स्पीड बोट और अन्य जरूरी संसाधन के साथ ऑपरेशन शुरू किया गया. गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्र के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के समीप संदिग्ध बोट को रोका गया. हालांकि बोट की राष्ट्रीयता और क्रू की विशेष जानकारी नहीं मिली है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई – रेखा गुप्ता
हरिद्वार विश्वविद्यालय के बाहर एबीवीपी का धरना
दूध में मिलाकर पीयें बस यह एक चीज़, होंगे बेहतरीन फायदे और दूर रहेंगी बीमारियां
मुर्शिदाबाद हिंसा पर शुभेंदु अधिकारी का निशाना : इंडी गठबंधन की मजबूरियों के कारण तृणमूल की आलोचना नहीं कर पा रही माकपा
सुलतानपुर: राहुल गांधी के मानहानि मामले में कोर्ट पेश नहीं हुए गवाह, 28 अप्रैल काे अगली सुनवाई