नई दिल्ली, 16 अप्रैल . घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में गिरावट का सामना करने के बाद दबाव से उबरता हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण पहले 5 मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गए. इस गिरावट के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
पहले घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, ट्रेंट लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ और जियो फाइनेंशियल के शेयर 2.72 प्रतिशत से लेकर 1.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, एटरनल, बजाज ऑटो और सन फार्मास्यूटिकल के शेयर 1.48 प्रतिशत से लेकर 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,402 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,788 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 614 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 261.89 अंक की तेजी के साथ 76,996.78 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी ही देर में यह सूचकांक लाल निशान में 76,569.59 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 68.86 अंक की मजबूती के साथ 76,803.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 15.55 अंक की बढ़त के साथ 23,344.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण पहले 5 मिनट में ही यह सूचकांक लाल निशान में 23,277 अंक तक गिर गया. हालांकि इसके बाद लिवाल एक्टिव हो गए, जिससे इस सूचकांक ने दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 27.25 अंक की मजबूती के साथ 23,355.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 1,577.63 अंक यानी 2.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,734.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 500 अंक यानी 2.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 23,328.55 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
भारत हथियार बेचने के लिए अपना रहा चीन और फ्रांस वाली पॉलिसी? दोस्त रूस को लग सकता है बड़ा झटका, समझें रणनीति
पाकिस्तान में इजरायल विरोधी प्रदर्शन के दौरान केएफसी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाने वाले के लिए खुशखबरी, सीएनजी ऑटो रिक्शा नहीं होगा बंद, जानिए क्या है सरकार की प्लानिंग
Jokes: पिंकी की नई नई शादी हुई, रात को वह पति को रोमांटिक अंदाज में बोली... सुनो जी बहुत ठंड है, ठंड भगाने को कुछ करो न... पढ़ें आगे
Government to Provide ₹5,000 Monthly to Textile Workers: MP CM Mohan Yadav Announces Big Relief