भोपाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में शनिवार को क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने दो और पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली से पूछताछ के आधार पर उसके करीबी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पैडलर जगजीत सिंह उर्फ जग्गा शनिवार सुबह दिल्ली से भोपाल आया था। मुखबिर की सूचना पर एयरपोर्ट के बाहर से उसे गिरफ्तार किया गया। यासीन की निशानदेही पर अंश चावला नाम के एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की गई है, जबकि एक अन्य को हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।
डीसीपी चौहान ने बताया कि जग्गा की लंबी चैट यासीन के मोबाइल में मिली थी। चैट में ड्रग्स को लेकर बात सामने आई है। जग्गा सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहा था। कैंपेनिंग का नाम जस्टिस फॉर यासीन था। जग्गा को तस्करी के एवज में कुल कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा हर डिलीवरी के बाद दिया जाता था। वह हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीता था और शहर के तमाम नामचीन रेस्टोरेंट पब और लाउंज में उसका बैठना उठना था।
वहीं, क्राइम ब्रांच ने जिस अंश चावला को गिरफ्तार किया है, उसका और यासीन अहमद का चैट मिला है। जिसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही है। अंश के पिता की काटजू हॉस्पिटल के सामने मूलचंद नाम से मेडिकल की दुकान है।
दूसरी ओर, यासीन को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 30 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। क्राइम ब्रांच ने यासीन की एक मैक बुक को भी जब्त किया है। जिसमें कई अश्लील फोटो वीडियो और चैट्स मिले हैं। अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी इसमें सेव हैं। यासीन से सोशल मीडिया, मोबाइल और सीधे संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यासीन की मारपीट और प्रताड़ना का शिकार रहा पहला पीड़ित सामने आया है। उसकी शिकायत पर तलैया थाने में बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से लगातार यासीन और उसके परिवार से प्रताड़ित लोगों को सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की जा रही है। लिहाजा कई अन्य लोग पुलिस के संपर्क में हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यासीन को टीम शनिवार को भोपाल लेकर लौट आई है। राजस्थान में ड्रग तस्करी से जुड़े उसके साथियों की अहम जानकारी मिली है। इन जानकारियों के आधार पर केस में आगे और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
UP: बदहाल बिजली व्यवस्था की खुद राज्य के ऊर्जा मंत्री ने खोली पोल! SE को किया निलंबित, शेयर किया अधिकारी का ऑडियो
'संडे ऑन साइकिल' से गूंजा विजय का उत्सव, कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर: आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए
मच्छर आपके घरˈ का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे