पौड़ी गढ़वाल, 4 मई . जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर के थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को देर शाम तक चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि अभियान के दौरान कोटद्वार में 8, लक्ष्मणझूला में 6, श्रीनगर में 3 वाहन चालकों को मौके पर गिरफ्तार चालकों के वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
इसके साथ ही जिले में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 171 चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई. बतायाक कि शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
हिसार : 190.49 लाख रुपये से बनेगा आदमपुर मंडी में आरसीसी रोड : भव्य बिश्नोई
फरीदाबाद : बरसात से पहले सडक़ों के मरम्मत कार्य को करें पूरा : सतबीर मान
हिसार : सलेमगढ़ में निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का संदेश दिया
मंदिर गई बुजुर्ग की बाइक सवारों ने चैन लूटी
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने हटवाया अतिक्रमण