सोनीपत, 12 मई . सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक वर्कशॉप में दो ट्रक
चालकों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
झगड़े में एक चालक गंभीर रूप से
घायल हो गया और पैसे लूटे जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है.
गांव गौरहड़ निवासी ट्रक चालक जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि वह सोमवार सुबह अपने ट्रक की मरम्मत के लिए बहालगढ़ स्थित भारत वांज डिगरा
ट्रैकिंग वर्कशॉप गया था.
उसी समय कंसाला निवासी नरेश खोखर भी वहां पहुंचा, जो शराब
के नशे में था. नरेश जबरन जोगिंदर के ट्रक में घुस आया और टाई रॉड से मारपीट शुरू कर
दी.
जोगिंदर का आरोप है कि नरेश ने उसे ट्रक से नीचे खींचकर पीटा
और 48 हजार रुपये छीन लिए.
वर्कशॉप कर्मियों ने बताया कि दोनों को उनके परिचित इलाज के लिए ले गए हैं.
घायल जोगिंदर
का इलाज बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एएसआई ने अस्पताल जाकर डॉक्टर की
अनुमति से जोगिंदर की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट ली. पुलिस
ने शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बहालगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
जब अदिति शंकर ने पिता के लिए कहा, 'वह मेरी फिल्म नहीं देखेंगे तो मैं उनसे लड़ूंगी'
भाजपा ने शेयर की 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी, सैन्य ताकत का किया बखान
इटली का खोया हुआ गांव: क्यूरोन की अद्भुत कहानी
दिमाग की ताकत बढ़ाएं: इन 5 सुपरफूड्स को डाइट में जोड़ें!
राजस्थान में हैवानियत की हदें पार! युवती को नशीला पदार्थ देकर किया गैंगरेप, दो युवकों ने बनाया अश्लील वीडियो और फोटो