– आईईएस कॉलेज में हुआ प्लेसमेंट-डे का आयोजन
भोपाल, 22 अप्रैल . पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा है कि शिक्षा पूर्ण होने और प्लेसमेंट हो जाने के बाद सभी विद्यार्थी एक नए जीवन की ओर आगे बढ़ेंगे. वे अपनी जिम्मेदारी पूर्ण समर्पण के साथ निभाएं और आगे बढ़ें. उन्हें जीवन में सफलता के अनेक अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कठिनाई के समय में निराश न हों, बल्कि अपने अंदर की कमी को निखारे और आगे बढ़े. जीवन में कुछ हट के करना होगा, जिससे दुनिया आपको याद रखे.
राज्यमंत्री पटेल मंगलवार को आईईएस कॉलेज में प्लेसमेंट-डे को संबोधित कर रहे थे. आईईएस यूनिवर्सिटी एवं आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी के वर्ष-2025 बैच के प्लेसमेंट में चयनित इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मैनेजमेंट, फार्मेसी, बीबीए, बीसीए एवं अन्य कोर्स के छात्रों के लिए प्लेसमेंट-डे का आयोजन आईईएस कैम्पस में मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री लखन पटेल ने किया. उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. आईईएस यूनिवर्सिटीके चान्सलर बी.एस. यादव, प्रो. (डॉ.) सुनीता सिंह उपस्थित थे.
विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. यूनिवर्सिटी के सीईओ देवांश सिंह ने आभार व्यक्त किया. हर साल की तरह इस बार भी आईईएस यूनिवर्सिटी के वर्ष-2025 बैच के विद्यार्थियों का अच्छा प्लेसमेंट हुआ. जून 2025 में पास-आउट विद्यार्थियों का चयन देश की टॉप कंपनी जैसे विप्रो, कॉग्निजेंट, डेलोइट, पियाजिओ, जायकी, माइन्ड ट्री जैसी कई कंपनी में हुआ है.
तोमर
You may also like
इस मंदिर में जाते ही पुरुष ले लेते हैं महिला का रूप, इसका रहस्य जानकर होगी बड़ी हैरानी ⤙
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही! इस जिले में नष्ट कराया गया 1200KG नकली पनीर
नरेश मीणा कोर्ट में पेश! नई जज के जॉइन न करने से टली बहस, अब जमानत पर इस दिन होगी पेशी
आधी रात कुत्ते का रोना और कौए का चिल्लाना. दोनों देते हैं ये खतरनाक संकेत ⤙
हरदोई में आठ साल की बच्ची के शरीर पर उभरे ईश्वरीय नाम, डॉक्टर भी हैरान