कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिल्हौर थाना क्षेत्र के कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुभानपुर गांव के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ट्रक परिचालक की मौत हो गयी।
हादसा मंगलवार की देर रात हुआ जब एटा से सीमेंट लदा ट्रक प्रतापगढ़ जा रहा था। तभी सुभानपुर गांव के पास ट्रक पंचर हो गया। ट्रक चालक और परिचालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी का टायर बदल रहे थे। इसी दौरान कन्नौज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में मोहनलालगंज लखनऊ निवासी ट्रक चालक अमर बहादुर सिंह, रायबरेली निवासी परिचालक रामकुमार (24) और हिमांचल प्रदेश के सदेई गांव निवासी कंटेनर चालक सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत को देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार को ट्रक परिचालक रामकुमार की मौत हो गयी। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
बिल्हौर एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान परिचालक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
फ्रीकीर फ्राइडे: एक सफल वापसी की कहानी
मेरठ में सेना के जवान की पिटाई पर भाजपा नेता का आक्रोश
झांसी कांड की पूरी कहानी: रचना यादव के 7 टुकड़ों में मिलने से लेकर हैवानियत की दास्तान तक, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक अपराध
पति ने समझा घर में घुसा चोर, लेकिन देखा पत्नी के साथ साहिल! आधी रात को बागपत में ऐसा मंजर कि मोहल्ले में मच गई खलबली
रिश्तों को शर्मसार करने वाला कांड! बागपत में मदरसे की 14 साल की छात्रा ने मुफ्ती शहजाद के बेटे के साथ किया ऐसा काम कि इलाके में मच गई सनसनी