हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन पीजी कालेज के प्रांगण मे उत्तरांचल पंजाबी महासभा व रोटरी क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजको को बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा हैं। लगातार हो रही ग्लोबल वार्मिंग व बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए हम सबको अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उन्हें खाद पानी देकर वृक्ष बनने में सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा न केवल सामाजिक सरोकारों अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने रोटरी क्लब हरिद्वार के पदाधिकारियों की भी पौधरोपण के इस सामूहिक प्रयास हेतु प्रशंसा की।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास भविष्य की पीढि़यों के लिए स्वस्थ जीवन रूपी फल देंगे।
इस कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सुनील अरोड़ा, अनिल कुमार कुमार, जगदीश लाल पाहवा, प्रदीप कालरा, हिमांशु चोपड़ा, पार्षद परविंदर सिंह, राजू ओबेरॉय, कामिनी सड़ाना, आशी भारद्वाज पार्षद, देवेंद्र चावला, प्रवीण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की सेहत में सुधार, अगले 24 घंटे अहम
जबलपुर एयरपोर्ट से मात्र 9 फ्लाइटों का संचालन, मप्र हाईकोर्ट ने उड्डयन मंत्रालय को भेजा नोटिस
मप्र में गणेश चतुर्थी पर 10 हजार हितग्राहियों का हुआ अपने घर का सपना साकार
पूसीरे चलाएगा पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
सिंह राशिफल 29 अगस्त 2025: आज का दिन बदलेगा आपकी किस्मत!