Next Story
Newszop

बैतूल में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार, पुलिस संग हुई धक्का-मुक्की

Send Push

बैतूल, 28 मई . बैतूल में मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बस में भरकर जेल भेजा है.

दरअसल, मुख्यमंत्री बुधवार को सारणी में स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में पहुंच रहे हैं. वह यहां 464.55 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने वाले हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में घेराव का ऐलान किया था. बुधवार काे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलैया गांव में ही रोक लिया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मुख्य मार्ग तक जाने की अनुमति दी. वहां पहुंचकर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. बैतूल टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कार्यकर्ता सीएम की यात्रा का विरोध कर रहे हैं. इससे शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में कांग्रेस के करीब 45 कार्यकर्ताओं काे बस में लेकर जा रहे हैं. सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को बैतूल भेज दिया गया है.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने कहा कि जिले में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और अव्यवहारिक कार्यप्रणाली के चलते नौकरशाही हावी हो चुकी है. प्रशासकीय अराजकता की स्थिति बन गई है. मुख्यमंत्री से इन सभी मामलों पर तत्काल संज्ञान लेने के लिए प्रदर्शन का ऐलान किया था. कांग्रेस सारणी में अधूरे फोरलेन पर शुरू की गई टोल टैक्स वसूली को लेकर विरोध है. उनका कहना है कि जब तक सड़क पूरी नहीं बन जाती, तब तक टोल वसूली न्यायसंगत नहीं है. इसके अलावा सारणी में रोजगार के नए अवसर सृजित करने, बंद पड़ी 660 मेगावाट यूनिट के निर्माण की जल्द शुरुआत हो.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now