पौड़ी गढ़वाल, 25 अप्रैल . ओमनी वैन मासौ दाणाधार भिताई खंडाह मोटरमार्ग पर भिताई व मासौ के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वैन में सवार सात बच्चों के साथ ही वाहन चालक व एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया. दो गंभीर घायल बच्चों को एयरलिफ्ट किया गया है जबकि एक गंभीर घायल हो हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है.
सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार को बीआर मॉडन स्कूल की छुटटी के बाद बच्चों को घर ले जा रहा ओमनी वाहन अनियंत्रित होकर भिताई गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया कि दुर्घटना में भिताई मल्ली निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार, 48 वर्षीय विजय सिंह, 5 वर्षीय अनमोल, 4 वर्षीय अखिल नेगी, वंशिका, अक्षत नेगी, अदिति, दिव्यांशी, अनुज घायल हो गए. बताया कि अनमोल व अखिल की स्थिति नाजुक होने पर एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष भेजा गया. वहीं, विजय सिंह को 108 के माध्यम से श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया.
/ कर्ण सिंह
You may also like
11 साल के छात्र के साथ महिला टीचर के रिश्ते का चौंकाने वाला राज़; सूरत पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस किसी के लिए भी खतरनाक हो जाती है : अंबाती रायडू
उत्तराखंड में साप्ताहिक बारिश अलर्ट: क्या आप तैयार हैं?
अब सिर्फ इन 4 दस्तावेज़ वालों को मिलेगा फ्री राशन, नए नियम से 70% लोग होंगे बाहर! Ration Card New Rules 〥
PM Kisan Mandhan Yojana- आइए जानते हैं देश के किन किसानों को मिलता हैं इस योजना का लाभ,ऐसे करें आवेदन