नई दिल्ली, 07 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई. जमीयत उलेमा ए हिन्द की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सोमवार को चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष वक्फ कानून में संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग की. तब चीफ जस्टिस ने कहा कि जल्द सुनवाई के अनुरोध को लेकर व्यवस्था बनी हुई है. आपको यहां इसे रखने की कोई ज़रूरत नहीं थी. दोपहर को इन अनुरोधों को देख कर सुनवाई पर फैसला लूंगा. अब तक करीब एक दर्जन याचिका दाखिल हो चुकी है.
इस मामले में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस पार्टी के सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अलावा कई याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर की है. याचिकाओं में कहा गया है कि वक्फ कानून में संशोधन कर मुस्लिमों के धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता पर प्रहार किया गया है. याचिकाओं में कहा गया है कि वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है. याचिकाओं में इस संशोधन को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभावपूर्ण बताया गया है.
कांग्रेस सांसद की याचिका में कहा गया है कि यह बदलाव मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का हनन है. याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर मनमाने तरीके से प्रतिबंध लगाता है और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर करता है.
ओवैसी की याचिका में कहा गया है कि वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.
/संजय
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
चीन : दुर्लभ पृथ्वी से संबंधित वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण रक्षा का दृढ़ संकल्प
बाप बना बेटी का काल,शादी के ठीक पहले बेटी को सुला दी मौत की नींद, मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो….!! ⁃⁃
07 अप्रैल को इन राशियों को मिल सकता है शुभ फल,जरूर जानें
संजय दत्त की 'बागी 4' में एंट्री से फैंस में उत्साह
हिन्दूओं की घटती जनसंख्या चिंता का विषय, दो से अधिक बच्चे पैदा करें: मिलिंद परांडे