पश्चिमी सिंहभूम, 16 अप्रैल . कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )में जिला कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेस भवन, चाईबासा से शुरू हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शहीद पार्क चौक पहुंचकर पुतला फूंका.
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि जब भी भाजपा अपने खोखले विकास के दावों की पोल खुलती देखती है, तब वह जांच एजेंसियों की आड़ में अपने विरोधियों को दबाने का प्रयास करती है.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है और यह भाजपा की तानाशाही सोच को उजागर करती है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया ने कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक उपयोग लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया, जिनके अपने राष्ट्र के लिए शहीद हुए, उन्हीं के उत्तराधिकारियों को राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बनाया जा रहा है.
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, जिला सचिव जानबी कुदादा, कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
24 घंटे बाद राशि परिवर्तन करेंगे शिव जी, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत
चावल के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने से चार की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
धृति और सर्वार्थसिद्धि नाम के शुभ योग, जानिए किन राशियों की खुलेगी किस्मत!…
राजस्थान में किसानों को राहत! जानिए क्या है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना और कैसे उठा सकते है लाभ ?