नागदा, 23 मई . उज्जैन जिले के नागदा में युवतियों का अश्लील वीडियों बनाकर उनके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के हत्थे आए 5 आरोपियों को आज शहर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोरियों और युवतियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उन्हे प्रेमजाल में फंसाया गया. बाद में उनके साथ बलात्कार किया. इन युवतियों को बाद में इस बात के लिए ब्लेकमेलिंग किया गया कि हमारे दोस्तों के साथ संबध बनाओं अन्यथा वीडियो वायरल कर देंगे. युवतियों के साथ गेग रेप भी किया गया.
इस मामले में अभी पांच आरोपित को गिरफतार किया गया. गेगरेप, पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया. दो युवक अभी फरार है. थाना प्रभारी अमृतलाल गवली के मुताबिक तीन अलग- अलग प्रकरण दर्ज किए गए है. पहला प्रकरण एक नाबालिग से बलात्कार का मामला है. इस प्रकरण में सुफियान पुत्र शकील, अरूण पुत्र मुकेश, उस्मान, वीरू पुत्र देवीलाल पर सामुहिक दुष्कर्म, पास्को एक्ट एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया. दूसरे प्रकरण में एक युवती से सामुहिक बलात्कार के आरोप में सुफियान, सोहेल और अरूण पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया. तीसरे मामले में एक युवती से सामुहिक बलात्कार मामले में सौफियान, सोहेल, उस्मान और तोहिद पर प्रकरण दर्ज किया गया. इसी प्रकार से बिड़लाग्राम थाने में ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिंग से सामुहिक दुष्कर्ष के आरोप में सेफियान, अरूण, और सोहेल पर प्रकरण कायम किया गया.
—————
/ कैलाश सनोलिया
You may also like
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्रम्प प्रशासन और हार्वर्ड विश्वविद्यालय मामले में दी प्रतिक्रिया, कहा- अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का भविष्य खतरे में...
RCB vs SRH Highlights: आरसीबी के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका, हैदराबाद के हाथों मिली करारी
बिहार चुनाव में वोटिंग के दौरान मोबाइल का टेंशन नहीं, अब बूथ पर जमा करने की फेसिलिटी
ढाबे पर 150 रुपये के लिए ऐसा क्या हुआ कि शख्स ने परिचित को मार डाला? कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा