फिरोजाबाद, 07 अप्रैल . थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव गांगनी निवासी शैलेंद्र वर्मा के पुत्र नितिन की शादी के लिए मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर शैलेन्द्र सोमवार को अपने परिजनों-रिश्तेदार और ग्रामीण के साथ नेजा चढ़ाने उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम जा रहे थे. नारखी-बछगांव मार्ग स्थित सिरसा नदी पुल के पास अचानक उनकी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि ट्राली में बैठे कई श्रद्धालु उछल कर सड़क पर गिर गए, जबकि कई ट्राली के नीचे दब गए. जिससे चीख पुकार मच गई. दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल मदद कार्य शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल शैलेंद्र वर्मा, उनकी पुत्री प्रीती, छाेटू वर्मा, उमेश, रीता वर्मा, गौरी, गीता देवी, निवासीगण गांगनी, अवनीश कुमार अवागढ़ एटा, अंकित वर्मा फरिहा, शिवानी निवासी कोटला को एम्बुलेंस से तत्काल ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां चिकित्सक ने शैलेंद्र (55) और उनकी पुत्री प्रीती (26) को मृत घोषित कर दिया. पिता-पुत्री के दम तोड़ने से परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि बाकी घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है.
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है. हादसे की जांच की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
Chhorii 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने ⁃⁃
जवाब देने में 98% लोग फ़ैल, लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है ⁃⁃
अरबपति ने पत्नी को बताई वेश्याओं की बातें, बोलाः दूसरे मर्दों से बनाओ संबंध, फिर देखो…….
जरा हटके : धरती के मांसाहारी पौधों के बारे में हैरान करने वाली कुछ बातें ⁃⁃