हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के हरिद्वार स्थित आवास तरुण हिमालय शिवलोक पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई।
मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में दिवाकर भट्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। जिस उद्देश्य से राज्य का निर्माण हुआ था, उसे हम अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं। विशेषकर पौड़ी मंडल की स्थिति चिंताजनक है, जहां लगातार पलायन बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की भावना के अनुरूप विकास नहीं हो पाया, इसलिए अब राज्य में कुछ नया होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को उत्तराखंड की राजनीति में नई संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एटीएम काटकर 10.58 लाख की नकदी चोरी
हाई स्कूल का खेल मैदान डेढ़ करोड़ की लागत से अधूरा, खेल प्रेमियों में निराशा
रसगुल्ला खाते हैं पर रसगुल्ला इन 3 बीमारियों का नाश करता है, आप नहीं जानते होंगे
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हॉक फोर्स के तीन जवान झुलसे
मुख्यमंत्री बस्तर प्रवास पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा व राहत कार्यों का करेंगे समीक्षा