पटना, 13 अप्रैल .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के काम और विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायक है. उनके द्वारा देशहित और राष्ट्र निर्माण में किए गए कार्य काफी सराहनीय है. उनके नेतृत्व में संविधान की रचना की गई, यह कोई मामूली बात नहीं है. उनके कामों को हम सभी को याद रखना चाहिए. जब हम केंद्रीय मंत्री थे तो बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के घर पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते थे तथा उनके परिजनों से मिलते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड पांच महापुरुषों को अपना प्रेरणास्रोत मानती है. इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम शामिल हैं. इन पांच महापुरुषों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर प्रारंभ से ही हमलोग बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम निरंतर कर रहे हैं. हमलोग सभी जाति-धर्म के लोगों के विकास के लिए हर प्रकार से काम कर रहे हैं. वह चाहे दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो, अतिपिछड़ा हो, अपर कास्ट हो, अल्पसंख्यक हो या महिलाएं हों, सभी के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है. किसी की उपेक्षा नहीं की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार के लोगों ने जिन्हें मौका दिया उन्होंने कोई काम नहीं किया.
हम समय-समय पर हर जगह जाकर लोगों से मिलते रहते हैं. उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं और उन समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए काम किया जाता है. पूरे बिहार में विकास का काम कराया जा रहा है, जहां कहीं भी कुछ कमियां दिखती हैं, उन्हें दूर करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाती है. हमलोग समाज के सभी तबकों को एकजुट रखते हुए सबके हित में काम कर रहे हैं. मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए अब तक जो काम किया है उससे लोगों को अवगत कराएं. बाबा साहब के काम और विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. आप सभी एकजुट होकर एक-दूसरे के साथ मिलकर रहें. हमलोग आप सभी के हित में काम करते रहेंगे और बिहार को आगे बढ़ायेंगे.
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रीराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसदसंजय कुमार झा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्रीरत्नेश सादा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रीसुमित कुमार सिंहऔरअल्पसंख्यक कल्याण मंत्रीमोजमा खान,सहित पूर्व मंत्रीगण / विधायकगण/विधान पार्षदगण, जदयू के वरिष्ठ नेतागण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता तथा बाबा साहब डॉभीमराव अंबेडकरकेे समर्थक उपस्थित थे. कार्यक्रम को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित किया.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भीम संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने मंच संचालन किया. —————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
लखनऊ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, 2 को पैर में गोली लगी, इन जिलों में सबसे अधिक केस दर्ज
ये है टॉप 5 पाकिस्तानी टीवी ड्रामा, जो आज भी हैं सबकी पहली पंसद
Maggie Wheeler ने Friends में अपने रहस्यमय प्रवेश का किया खुलासा
Health Tips: 15 दिनों के लिए रात में चबा ले आप भी दो लौंग, फिर आपको दिखने लगेगा ये फर्क