-संत महात्मा
और महापुरूष हमारे देश की सबसे बड़ी विरासत : बराला
सोनीपत, 11 अप्रैल . हरियाणा के जींद जिले के उचाना में 20 अप्रैल को भगत शिरोमणि
धन्ना भगत की जयंती पर भव्य प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इस अवसर
पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. भाजपा प्रदेश
अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सभी से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने
की अपील की है.
पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि धन्ना भगत भक्तिकाल के महान
संत थे, जिनकी शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं. उनकी भक्ति और सेवा की भावना
हमें सत्य और निस्वार्थ जीवन जीने की प्रेरणा देती है. बड़ौली ने शुक्रवार को सोनीपत में आयोजित
एक निमंत्रण कार्यक्रम में यह बात कही, जहां राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी उपस्थित
थे. इस अवसर पर मेयर राजीव जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
बड़ौली ने बताया कि भाजपा सरकार ने संत महापुरुषों की जयंतियों
को भव्य रूप से मनाने की पहल की है. इसके तहत संत कबीर दास, रविदास, और महर्षि वाल्मीकि
जैसे महापुरुषों के जन्मदिवस प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं. संत महापुरुष सम्मान
एवं विचार प्रसार योजना के माध्यम से उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि संत और महापुरुष देश
की सबसे बड़ी धरोहर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल से संतों की जयंतियों को
सम्मान देने का कार्य शुरू हुआ. धन्ना भगत ने अपने जीवन से भक्ति और सेवा का मार्ग
दिखाया, जो आज भी प्रेरणादायी है. उन्होंने सभी से कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों
के साथ पहुंचने का आह्वान किया. धन्ना भगत की जयंती का यह आयोजन न केवल उनकी शिक्षाओं को याद
करने का अवसर है, बल्कि समाज में एकता और भक्ति का संदेश फैलाने का माध्यम भी है. उचाना
में होने वाला यह कार्यक्रम हरियाणा के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
एनआईटी हमीरपुर में निम्बस-2025 का दूसरा दिन: छात्रों के अविष्कारों ने मचाई धूम
चंगर क्षेत्र में बनेगा भव्य श्री राम मंदिर : केवल पठानिया
ठाणे जिले में निवेश बढ़ाने हेतू उद्योग व प्रशासन में समन्वय हो
हनुमान जयंती पर विहिप की युवा इकाई ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
फेयरवेल पार्टी में बिखरे रंग, छात्राओं को मिला सम्मान