तब तक निगम को किसी तरह की कार्रवाई न करने के निर्देश
कोरबा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा शहर में निगम द्वारा किसी प्रकार की अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई न करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए। उद्योग मंत्री स्वयं महापौर और निगम के अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। तब तक के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई न करने कहा गया है।
शनिवार को उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के कोहड़िया, कोरबा स्थित कार्यालय में महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, अन्य पदाधिकारी गण के साथ शहर के व्यापारियों ने मुलाकात की।
इस दौरान व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री लखन लाल देवांगन ने नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे से फोन पर चर्चा की। मंत्री देवांगन ने कहा की शहर के विकास में व्यापारी गणों का शुरू से ही बहुत बड़ा योगदान रहा है।
व्यापारी प्रतिष्ठानों को बगैर किसी तरह की समस्या हुए शहर का विकास कराया जाए। शहर के व्यापारी खुद शहर के विकास के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग के लिए खड़े हैं। मंत्री देवांगन ने कहा कि वे खुद महापौर और निगम के अधिकारियों के साथ शहर के सभी मुख्य मार्गो के व्यावसायिक कम्प्लेक्सो का अवलोकन करेंगे। तब तक के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए।
मंत्री देवांगन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार हर वर्ग के साथ उनके विकास के लिए तत्परता से खड़ी है। कोरबा शहर का हर व्यापारी बंधु और आम नागरिक मेरे परिवार का हिस्सा है। उनके हर सुख दुख में उनके साथ हमेसा खड़ा रहूंगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव, असली वजह कर देगी हैरान
ये है देहरादून की 6 जगहें जो हर किसी को बना देती हैं दीवाना, एक बार जरूर करें दीदार
मामूली बात पर साले ने जीजा को घर से बाहर खींचा और दोस्तों संग मिलकर कर दी बेरहमी से पिटाई, मौकें पर हुई मौत
प्रेमिका का अनोखा लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया मजेदार पत्र
हंसिका मोटवानी की टूटी शादी? 2 साल बाद पति से हुईं सेपरेट, सोहेल खतुरिया के गोलमोल जवाब ने भी तलाक पर लगाया ठप्पा!