दुमका, 17 अप्रैल .जिले के काठीकुंड में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपिताें झिली गांव निवासी सुनील हांसदा, बेटका हांसदा और क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया है.
इसकी जानकारी गुरुवार काे प्रेसावार्ता कर एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने दी. एसपी ने बताया कि गत दाे मार्च को महिला स्नान करने नदी गई थी. इसी दौरान शिकार के लिए जंगल में घूम रहे चार लड़कों की नजर महिला पर गई. चारों मिलकर महिला को उठाकर सुनसान स्थल पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान मुंह दबाए रखने से उसकी मौत हो गई. उसके बाद महिला के शव को नदी किनारे रख कर फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने मानवीय स्रोत एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सुनील हांसदा, बेटका हांसदा तथा क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार किया है. तीनों काठीकुंड थाना के झिल्ली गांव का रहने वाला है. तीनों आरोपिताें ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर दुष्कर्म किए गए स्थल से मृतका की टूटी हुई चूड़ी और घटना के समय पहना हुआ गमछा भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि गत तीन मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र के नदी किनारे झाड़ी से एक महिला का शव मिला था. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने काे लेकर मामला दर्ज कराया था.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू. तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
हरित ऊर्जा के व्यापक इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाने में कामयाब हुआ चीन
जल्दी-जल्दी कर आया पत्नी का अंतिम संस्कार, 10 दिन में ही खुल गई पोल, पुलिस से बोला उस दिन तो मेरी बीवी ⑅