मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई रोड पर गुरुवार शाम लगभग सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सोनपुर गांव के सामने टेम्पो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय विपिन कुमार मौर्य (पुत्र राजनारायण मौर्य) निवासी मुजफ्फरपुर भभौरा, चकिया, चंदौली की मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि विपिन मौर्य जमुई से अहरौरा की तरफ जा रहे थे, जबकि टेम्पो अहरौरा से जमुई की ओर लोहे की चादर और गाटर लादकर जा रहा था. सोनपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी. टेम्पो पर लदा लोहे का चादर बाइक सवार पर गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाइक नम्बर से उसकी पहचान की. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई.
घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय
प्रतिमा विसर्जन के दौरान वाहन तालाब में गिर जाने से 11 लोगों की मौत
बारिश से दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह का दशहरा कार्यक्रम रद्द, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया रावण दहन
बालासाहेब की शाल धारण करने से कोई बालासाहेब नहीं बन जाता: उद्धव ठाकरे
अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी और साले की हत्या और बाद में पुलिस थाने में जाकर किया सरेंडर