रायगढ़ , 2 मई .जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर बिना सूचना अवैध तरीके से निवासरत संदिग्धों की धरपकड़ अभियान जारी है. इस संबंध में थाना प्रभारीगण द्वारा मुखबिर सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है. इसी कड़ी में जूटमिल थाना पुलिस को गुरुवार देर शाम बड़ी सफलता मिली, जब ट्रांसपोर्टनगर इलाके से अवैध हथियारों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बड़ी नाली वाली सिंगल बैरल बंदूक बरामद की गई है. नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के सुपरविजन में पुलिस ने हथियारों के इस्तेमाल, वैधता और आरोपितों के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने मुखबिर से मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर ट्रांसपोर्टनगर की ओर गुरुवार देर शाम रवाना हुए. अमलीभौना रोड पर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में उनकी पहचान मिथलेश महतो और नितेश राय, दोनों निवासी जूटमिल, के रूप में हुई. तलाशी लेने पर मिथलेश महतो से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस तथा नितेश राय के मेमोरेंडम पर एक बड़ी नाली वाली बंदूक जब्त की गई.
आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया जिसमें मिथलेश महतो, हत्या, आगजनी और अवैध शराब तस्करी मामले में आरोपित रहा है जिस पर जूटमिल पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है . आरोपितों के अन्य जिलों में अपराध तथा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है. थाना जूटमिल में आरोपितों के खिलाफ अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, आरक्षक तरुण महिलाने, धनेश्वर उरांव, जितेश्वर चौहान, शशिभूषण साहू और नरेश रजक की अहम भूमिका रही. एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम और सीएसपी आकाश शुक्ला ने पूरी टीम को सराहना दी है और कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता बताया है.
नाम आरोपित –
01. मिथलेश महतो पिता स्व. फुलेना महतो उम्र 33 वर्ष निवासी टिकरापारा सहदेवपाली संतोषी मंदिर के पास थाना जूटमिल, जिला रायगढ़ मूल निवास ग्राम दरौंदा थाना दरौंदा जिला सिवान (बिहार)
02. नितेश राय पिता वृंदालाल राय उम्र 28 वर्ष निवासी टिकरापारा सहदेवपाली थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.) मूल निवास ग्राम बनियापुर थाना बनियापुर जिला छपरा (बिहार)
जप्ती –
एक लोहे का बना देशी कट्टा तथा 02 नग जिदा कारतुस, एक सिंगल बेरल वाली बडी बंदुक
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत 〥
मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था देखें Video 〥
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट 〥
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें 〥
पैसे वाला पेड़: जहां सिक्कों की भरमार है