– गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर के एनएफएसयू में उच्च स्तरीय साइबर अपराध विरोधी अभियान ‘हैक्ड 2.0’ का किया उद्घाटन
गांधीनगर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय(एनएफएसयू) में एक उच्च स्तरीय साइबर अपराध विरोधी अभियान ‘हैक्ड 2.0’ का उद्घाटन किया. इसमें एआई-आधारित धोखाधड़ी और परिष्कृत रैंसमवेयर जैसे उभरते डिजिटल खतरों जैसे विषयों को शामिल किया गया है.
संस्था के जन संपर्क विभाग ने बताया कि गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि साइबर अपराध से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता है. साइबर अपराध का शिकार होने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत 1930 डायल करना चाहिए. एक सर्वेक्षण में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों में लोग ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में साइबर अपराध के अधिक शिकार हो रहे हैं. खासकर बुजुर्ग लोग डिजिटल गिरफ्तारी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बेहद ज़रूरी है.
मंत्री ने ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय और द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सामाजिक उत्तरदायित्व के इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना की और दोनों संस्थानों को बधाई दी. हैक्ड 2.0 अभियान समाज को साइबर अपराध से बचाने और लोगों को इसके जाल में फँसने से रोकने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने आगे कहा कि Gujarat पुलिस ने साइबर अपराध में धन के प्रवाह को रोकने में 42 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है. Gujarat पुलिस के कांस्टेबलों को डार्क वेब, ब्लॉकचेन, बिग डेटा, एआई जैसे विभिन्न विषयों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इससे उन्हें आने वाले वर्षों में चुनौतीपूर्ण अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.एम. व्यास के मार्गदर्शन में साइबर विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक हरितभाई मेहता पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सजग प्रहरी के रूप में विशेष जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
एनएफएसयू के कुलपति ‘पद्मश्री’ से सम्मानित डॉ. जे.एम. व्यास ने साइबर अपराध और डिजिटल फोरेंसिक पर जानकारी देते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को मोबाइल या ईमेल में किसी भी अनजान या असत्यापित लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि एक क्लिक से उनकी मेहनत की कमाई लूटी जा सकती है.
इस अवसर पर, सीआईडी-क्राइम के डीजीपी के. एल.एन. राव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव निपुणा तोरवणे, टाइम्स ऑफ इंडिया के स्थानीय संपादक हरित मेहता और अन्य विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे.
इस अवसर पर, स्वागत भाषण टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सहायक संपादक कन्नन सोमसुंदरम ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन एनएफएसयू-गांधीनगर के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे ने किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान