– सरसंघचालक समेत 46 प्रांतों के पदाधिकारी ले रहे हैं हिस्सा
जबलपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल Indian कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक आज गुरुवार से शुरू हो गई है. 01 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सहित देशभर के संघ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे अभियानों और आगामी योजनाओं पर मंथन होगा.
जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल Indian कार्यकारी मंडल की बैठक पहली बार आयोजित हो रही है. यहां शहर के विजन नगर स्थित कचनार सिटी क्लब में सुबह 9 बजे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की बैठक उपस्थिति में बैठक में शुरुआत हुई. बैठक की शुरुआत में Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी, Jharkhand के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन, फिल्म अभिनेता असरानी सहित 207 शख्सियतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका हाल के महीनों में निधन हो गया. बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह-सरकार्यवाह, अखिल Indian अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और समविचारी संगठनों के प्रमुख भी मौजूद हैं.
संघ के अखिल Indian सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरसंघाचलक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की. बैठक में 11 क्षेत्रों के संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक शामिल हुए हैं. इसके साथ 46 प्रांतों के कार्यवाह और प्रचारक उपस्थित हुए हैं. पूरे देशभर से 407 कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए हैं. बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी.
इस तीन दिवसीय बैठक में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर देशभर में चल रहे अभियानों और आगामी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा. 01 नवंबर तक चलने वाली इस बैठक में एसआईआर के साथ-साथ राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाना है. इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भी विशेष रूप से याद किया जाएगा. इस बैठक में शामिल होने के लिए सरसंघचालक 26 अक्टूबर को जबलपुर पहुंच गए थे. —-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

भारत को करना होगा प्रलयकारी हाइड्रोन बम का परीक्षण... अमेरिका 33 साल बाद करने जा रहा न्यूक्लियर टेस्ट, दिल्ली के लिए मौका?

बच्चेˈ को ताना मारते रहने पर क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव﹒

Video: लड़के के था कान में दर्द, जब डॉक्टर ने किया चेक तो जो मिला उसे देख उड़ गए होश, वीडियो वायरल

तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन को पाल रहा पाकिस्तान, पेशावर में मारा गया ISIS का टॉप कमांडर, मुनीर की खुली पोल

अमेरिकी की Donald Trump सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, प्रवासी श्रमिकों पर पड़ेगा प्रभाव





