Next Story
Newszop

तालाब में सुबह नहाने गई महिला की मिली लाश, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

Send Push

रायगढ़, 8 मई . चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लोईंग में भोजपल्ली रोड पर स्थित अघरिया तालाब में आज सुबह 8 बजे नहाने गई महिला जंबोवती निषाद उम्र लगभग 40 से 45 साल की पानी में मृत पड़ी मिली . स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उसके घर वाले को सूचित किया.वही पूर्व सरपंच सूरत पटेल सहित अनेक लोग घटना स्थल पर पहुंच गए . शव को बाहर निकाल कर पचरी में रखा गया था. चक्रधरनगर पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मृतका जंबोवती निषाद के मायके उदेपाली ,उत्तम जिला बरगढ़ उड़ीसा को भी सूचना दी गई. मायके से मृतका की माता भाई तथा उसके परिजन घटना स्थल पहुंचे वही अपने बेटी जम्बोवती की हत्या कर देने की गंभीर आरोप दामाद रूपेश निषाद के खिलाफ लगाया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नायब तहसीलदार से जांच कर पंचनामा करवाया . जांच अधिकारी नायब तहसीलदार सुरेन्द्र प्रताप कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत प्रतीत होता है. मर्ग पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मामला का खुलासा हो सकेगा . वहीं विवेचना अधिकारी पुलिस हवालदार रवि किशोर साय ने भी पानी में डूबने से मौत होने की बात कही है. जंबोवती निषाद के मैके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 10 ,12 साल पहले जंबोवती की शादी लोईंग निवासी रूपेश निषाद के साथ हुई थी. शादी के बाद से जंबोवती को उसका पति रूपेश प्रताड़ित करने लगा और पसंद नहीं किया .दहेज गाड़ी घोड़ा की मांग करने लगा . इसलिए अक्सर जम्बोवती मायके उदेपाली में ही रहती थीं. मृत्यु के 20,22 दिन पहले ही ससुराल लोईंग को पति के द्वारा लाया गया था. वहीं मृतका के नाबालिग पुत्र ने बताया कि उसकी मां और वह घटना की पूर्व रात्रि पिताजी के द्वारा खदेड़े जाने से लोईंग मंडी के पास बैठे रहे .आखिर मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा .

/ रघुवीर प्रधान

Loving Newspoint? Download the app now