नई दिल्ली, 2 मई . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को अफ्रीका एवेन्यू क्षेत्र में जलभराव का निरीक्षण किया.
इस दौरान कुलजीत चहल ने कहा कि अफ्रीका एवेन्यू में जलभराव की समस्या रहती थी. एनडीएमसी की पूरी टीम यहां काम कर रही है. हमारे पास चार पंप हैं. जब बारिश शुरू हुई तो सभी पंप समय पर चालू हो गए. हमारा लक्ष्य विकसित दिल्ली और विकसित भारत का विकसित एनडीएमसी है.
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर जलजमाव है. सभी पंप चल रहे हैं. जिसे की सारा पानी बाहर निकाला जा सकें. समय पर सीवरों की सफाई की जा रही हैं. हमारा संकल्प है कि किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो. यहां पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार तड़के सुबह भारी आंधी तूफान और बारिश देखने को मिली. इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
हल्द्वानी में पहली बारिश पर ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब आमजन के हित में ले लिया है ये बड़ा निर्णय, जल्द ही होगा ऐसा
रायगढ़ में पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों से 22.5 लाख रुपये नकद बरामद किए
गणेश चतुर्थी पर लड्डू की नीलामी ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमत ₹1.87 करोड़
ज्वेलरी स्टॉक में हलचल, Q4FY25 में प्रॉफिट 62 प्रतिशत बढ़ा, स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया के पास 33.75 लाख शेयर