श्रीनगर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने शनिवार को कहा कि सरकार ने संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूलों के समय में संशोधन करने का फैसला किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव के संबंध में दोनों क्षेत्रों के निदेशकों और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव से प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव और संबंधित हितधारकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्कूलों के समय में संशोधन करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न हितधारकों की मांग के बावजूद कश्मीर में स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की कोई संभावना नहीं थी। हमने हाल ही में कई दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए थे। अगर ग्रीष्मकालीन अवकाश को और बढ़ाया जाता तो पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले इस क्रिकेटर की प्रतिभा दिलीप कुमार ने पहचानी थी
आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश
कैंसर को लेकर डर नहीं, जागरूकता जरूरी : रांची समिट में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार
नियंत्रण में दिखे केएल राहुल, रवैया बेहद सटीक था : अनिल कुंबले
सोहेल खान बने 'खान टाइगर्स' टीम के मालिक, वर्ल्ड पैडल लीग में रखेंगे कदम