Next Story
Newszop

ऑपरेशन कालनेमि : चार बहरूपिया बाबा गिरफ्तार

Send Push

हरिद्वार/रुड़की, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस की ओर से सोमवार को 04 बहरुपिया बाबाओं के भेष में पकड़ा गया है। ये सभी बहरूपिया तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।

चारों बाबाओं को धारा 172(2) बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार हरिद्वार पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्यवाही में धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर गलत कार्य कर रहे कुल 266 फर्जी बाबाओं को दबोचते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई और लगभग 2100 लोगों का सत्यापन किया गया है। कार्यवाही निरंतर जारी है।

सोमवार को गिरफ्तार किए गए बहरूपियों में रमेश पुत्र बुद्ध लाल निवासी लिलमथा थाना कैंट जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश फारुख पुत्र अतीत निवासी खानआलमपुर मस्जिद वाली गली देहरादून चौक थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, महेन्द्र पुत्र दुलीचन्द निवासी पनियाला थाना मुवाना जिला सोनीपत हरियाणा व राजू पुत्र छेल्लूराम निवासी प्रथलाखन्जरपुर गाजियाबाद उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now