Next Story
Newszop

यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में आजमगढ़ में एक लाख के इनामी काे मार गिराया

Send Push

आजमगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शनिवार को आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दाैरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया है। उस पर लूट, डकैती और हत्या सबंधी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज थे।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ की वाराणसी इकाई को सूचना मिली थी कि आजमगढ़ के हाजीपुर निवासी शंकर कनौजिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना के लिए जहानागंज इलाके में मौजूद है। इस इनपुट पर एसटीएफ टीम सक्रिय हुई और बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया घायल हाे गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एडीजी ने बताया कि शंकर कनौजिया 2011 में दोहरीघाट इलाके में डकैती के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। फरार रहते हुए वह डकैती व अन्य अपराध करता रहा। जुलाई 2024 में उसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी थी। फरार आरोपित पर वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घाेषित किया था।

एसटीएफ को मारे गए आराेपित के पास से एक अदद कारबाइन (नाइन एमएम) मय एक अदद मैगजीन, एक देशी पिस्टल नाइ एमएम मय, एक मैगजीन, एक खुखरी (धारदार हथियार), आठ जिन्दा कारतूस नाइन एमएम, चार खोखा कारतूस नाइन एमएम बरामद हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Loving Newspoint? Download the app now