सिवनी , 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में जिला मरार माली महासभा के तत्वावधान में आगामी sunday , 02 नवम्बर को समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से राशि लॉन, बारापत्थर सिवनी में संपन्न होगा. यह बात मरार माली महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री गजानंद पंचेश्वर ने गुरूवार को बाहुबली होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही है.
प्रदेश महामंत्री ने बताया कि यह समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रमुख्य अतिथि के रूप में रामकिशोर कांवरे , प्रदेश अध्यक्ष मरार माली महासभा मध्यप्रदेश (पूर्व मंत्री, म.प्र. शासन, भोपाल) उपस्थित रहेंगे. विधायक दिनेश राय, कमल मर्सकोले ठाकुर रजनीश सिंह और प्रदेश महासचिव गजानंद पंचेश्वर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथियों में समाज के वरिष्ठजन, शिक्षाविद् और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
 - लखनऊ में मैडम VS सर: मेयर और नगर आयुक्त की तकरार से शहर हो रहा का बंटाधार, जानिए पूरा मामला
 - मां-बेटे को पीटा, चूजों की गंदगी खिलाई, फिर जंजीरों से बांधा... हिला कर रख देगी पंजाब की ये घटना
 - शबाना आजमी ने फैंस को मिलवाया अपने 'दो अनमोल रतन' से, जानिए कौन हैं ये?
 - मुसलमान नहीं गाएगा वंदे मातरम...अबू आजमी के बयान पर BJP का बोली- पाकिस्तान चले जाओ, महाराष्ट्र के स्कूलों में राष्ट्र गीत पर घमासान
 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान में जारी हिंसा पर जताई चिंता, स्थायी युद्ध विराम के लिए बातचीत की अपील





