भोपाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन विकास प्राधिकरण के दो बड़े भवनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 68 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नानाखेडा पर सात मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स एवं 48 करोड रुपये की लागत से निर्मित क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक सह आवासीय भवन शामिल है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा नानाखेडा क्षेत्र में शहर का पहला सात मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स प्रतिकल्पा कुल क्षेत्रफल 37650 वर्ग फीट में निर्माण किया गया है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल 150000 वर्गफीट होकर भूतल पर 02 दुकानें (क्षेत्रफल 2000 वर्गफीट), 07 दुकानें (क्षेत्रफल 1400 से 1980 वर्गफीट), प्रथम तल पर 11 दुकानें (क्षेत्रफल 756 से 1740 वर्गफीट), 29 पलेट (3BHK) क्षेत्रफल 1320 से 2350 वर्गफीट, 24 फ्लेट (2BHK) क्षेत्रफल 851 वर्गफीट, 06 लिफ्ट एवं 80 कार का पार्किंग एरिया एवं 2 बेसमेंट बनाये गये है।
साथ ही 48 करोड़ की लागत से 22 एकड़ में क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर का विकास किया गया है, जिसमें 25 भूखंड (12000-40000 वर्गफीट), 75 भूखंड (800-1200 वर्गफीट), 70000 वर्गफीट क्षेत्र का लैंडस्केपिंग, फूड जोन हेतु 56 दुकानें उपलब्ध रहेंगी। परिसर के चारों ओर 45, 30 एवं 24 मीटर मास्टर प्लान अनुसार चौड़ी सड़कें एवं अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, वाटर ड्रेन, जलप्रदाय लाईनें, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, वाईड रोड नेटवर्क, डिवाईडर, फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाईटिंग का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा 16 करोड रुपये की लागत से एम आर 11 रोड कार्य का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस रोड की लम्बाई 1.7 कि.मी., चौड़ाई 45 मीटर, रोड के दोनों ओर सुंदर वृक्षारोपण, डिवाइडर एवं आकर्षक सेंट्रल लाइटिंग का प्रावधान किया गया है यह रोड इंदौर रोड और देवास रोड के समानांतर होगी।
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास ग्राम नीमनवासा, धतरावदा नागझिरी, कोठीमहल एवं लालपुर क्षेत्र में कुल 250.65 हेक्टेयर भूमि पर नगर विकास योजना के 3 एवं 4 क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें द्वितीय चरण अन्तर्गत राशि 175.00 करोड रुपये की लागत से अधारभूत अधोसंरचना विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत रोड, अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, स्टॉर्म वाटर पाईप लाईन, यूटीलिटी डक्ट, स्ट्रीट लाईटिंग जलप्रदाय लाईनें, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, पार्क, आदि निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ENG vs IND 3rd Test: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में तोड़ा Kamran Akmal का महारिकॉर्ड
वोटर कार्ड में लापरवाही मामले में पूर्व BLO पर FIR, मधेपुरा में मतदाता की जगह CM का लगा फोटो, नगर परिषद की EO ने दिया आवेदन
ज्वाली में पकड़ी गई 2 किलो चरस के मामले में दो और गिरफ्तार
बाइक प्रेमियों के लिए तोहफा! Bajaj Dominar 2025 एडिशन में क्या है नया, जानिए पूरी डिटेल
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट