अवंतीपोरा, 15 मई . जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना पुलिस ने दी है. जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस मीडिया सेंटर ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ चल रही है.
पुलिस मीडिया सेंटर ने एक्स पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.” उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें दो की पहचान हो गई है.
यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई थी. एक की पहचान शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा निवासी शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है. वह मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है. दूसरा मारा गया आतंकी अदनान शफी डार है. मोहम्मद शफी डार का बेटा अदनान शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था. मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे
Jokes: पति का अफेर चल रहा था, पत्नी ने उसके लिए एक ही रंग के12 अंडरवेयर खरीदे, पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता, पढ़ें आगे...
Samosa Origin : भारत में समोसा कैसे आया, जानें इस स्वादिष्ट स्नैक का दिलचस्प सफर
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट पर, कई दिनों से SMS स्टेडियम को उड़ाने की दे रहे....
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?