अगली ख़बर
Newszop

अनूपपुर: लगातार दूसरे दिन जारी रहा दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन, दो दिनो 389 प्रतिमा हुई विसर्जित

Send Push

प्रथम दिवस 292, दूसरे दिन 93 प्रतिमाएं,13 का विसर्जन Saturday को होगा

अनूपपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में शारदेय नवरात्रि के 10वें दिन गुरूवार को विजयदशमी का त्यौहार जिले में शांति एवं सौहार्द में सम्पन्न हुआ. इस दौरान आदिशक्ति माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन के साथ रावण के पुतलों का सामूहिक दहन किया गया. वहीं जिला प्रशासन व जनभागीदारी व्यवस्था से बनाये गये स्थायी कुंडों में दो दिनों में 402 में 389 प्रतिमाए विसर्जित हो गई हैं. नगर में लगातार दूसरे दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. गुरूवार देर रात तक 292 प्रतिमाएं विसर्जित हुईं. वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. वहीं 13 प्रतिमाओं का विसर्जन Saturday को होगा.

जिले में 402 स्थानों में विराजी आदिशक्ति माता दुर्गा

Superintendent of Police मोती उर रहमान ने शुक्रवार को बताया कि अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, वैकटनगर, चचाई, राजेन्द्रग्राम एवं अमरकंटक सहित ग्रमीण क्षेत्रों में छोटी-बड़ी प्रतिमाएं झांकी के साथ निकाली गई,जिसकी सुरक्षा में सुरक्षा बल तैनात रहें. जिला मुख्यालय अनूपपुर में सभी प्रतिमाओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बनाए गए अस्थायी कुंड में विसर्जित कराया. इस दौरान गुरूवार को अनूपपुर सहित जिले भर में 29 स्थानों में रावण के पुतलों का दहन किया गया. वहीं जिले भर में 402 स्थानों में आदिशक्ति माता दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापन की गई थी जिसमें गुरूवार को 292 प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक किया गया. बची 110 प्रतिमाओं में शुक्रवार को 93 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया हैं या जारीहैं. जबकि 13 प्रतिमाओं का विसर्जन किन्हीं कारण वश Saturday को किया जायेगा.

13 प्रतिमा विसर्जन

अनूपपुर थाना क्षेत्र में कुल 33 प्रतिमा विराजी गई जिसमें प्रथम दिवस 18 का विसर्जन किया गया शेष 15 प्रतिमाओं का विसर्जन आज किया जा रहा हैं. इसी प्रकार से थाना जैतहरी 27 प्रतिमा विराजी गई जिसमें प्रथम दिवस 18 विसर्जन किया गया शेष 9 का आज किया गया. थना चचाईमें 41 प्रतिमा विराजी गई दोनो दिनो में 34 का विसर्जन किया गया. वहीं 7 प्रतिमा का विसर्जन Saturday को होगा. होगा. थाना कोतमा में 26 आदिशक्ति माता दुर्गा की प्रतिमा विराजी गई दोनो दिनो में सभी का विसर्जन किया जा चुका हैं. हैं. थाना भालूमाडा 30 स्थानों में माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई जिसमें दो दिनों में 28 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया दो प्रतिमा का विसर्जन Saturday को होगा. होगा. थाना रामनगर में कुल कुल 33 प्रतिमा विराजी गई दो दिनो में सभी का विसर्जन किया गया. गया. थाना बिजुरी में स्थानों में 39 माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई जिसमें दो दिनों 38 विसर्जन किया गया वहीं 1 प्रतिमा का विसर्जन आगामी दिन होगा. थाना राजेंद्रग्राम में 28 स्थान में दुर्गा प्रतिमा का नवरात्रि में पूजन किया गया जहां सभी प्रतिमाओं का विसर्जन दो दिनों में किया गया है. थाना अमरकंटक में 23 माता की प्रतिमाओं में दो दिनों में सभी का विसर्जन किया जा चुका है. थाना करनपठार 30 प्रतिमा बिराजी गई जिसमें 29 का विसर्जन दो दिनों में किया गया वही एक प्रतिमा का विसर्जन Saturday को होगा, सरई चौकी में 16 प्रतिमा का पूजन के बाद विसर्जित किया गया. चौकी फुनगा में 37 में 35 प्रतिमा का विसर्जन दो दिनों में किया गया, दो प्रतिमा का विसर्जन Saturday को होगा. चौकी देवहरा में 28 प्रतिमा विराजी गई दो दिनों में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा पूर्वक किया गया एवं चौकी वेंकटनगर में 11 प्रतिमा बिराजी गई दो दिनों में सभी प्रतिमाएं विसर्जित कर दी गई है.

सुरक्षा के लिए जिले में 584 का बल को लगाया गया

जिले में नवरात्रि पर्व सभी श्रद्धालु आनंद उल्लास से सुरक्षित वातावरण में मना सकें इसके लिये भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वन विभाग अनूपपुर तथा एसआईएस सुरक्षा ऐंजेसी द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले को अतिरिक्त बल व जिला इकाई अनूपपुर के बल सहित कुल 584 का बल जिसमें जिले का बल लगभग 459 बल को लगाया गया हैं. जिसमें 06वीं वाहिनी जबलपुर से प्राप्त सहायक सेनानी 01,35 वीं वाहिनी मंडला के 20 सशस्त्र बल, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान उमरिया से के 07 स्टाफ एवं 25 नव आरक्षक,वन विभाग अनूपपुर के 20 वन आरक्षक,एसआईएस सुरक्षा ऐंजेसी अनूपपुर के 33 ,होमगार्ड कार्यालय अनूपपुर के 16 तैराक एवं विसबल कंपनी चचाई अनूपपुर से 01 प्लाटून कमांडर व 02 आरक्षक को लगाया गया हैं. इसके अलावा Superintendent of Police मोती उर रहमान एवं अति.Superintendent of Police जगनाथ मरकाम स्वंम कई स्थानों में पहुंच कर अकस्मिक निरिक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें