फिरोजाबाद, 21 अप्रैल . सुहाग की नगरी फिरोजाबाद में एक मंदिर ऐसा भी है जहां सदियों से फल, फूल, नारियल, मेवा आदि से नहीं बल्कि लड्डू पूड़ी के साथ अंडों से पूजा की जाती है. इस मंदिर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं और लड्डू पूड़ी के साथ अंडा चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं तथा मन्नत पूरी होने पर फिर अंडा चढ़ाया जाता है.
फिरोजाबाद जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव बिलहना में यह मंदिर है. इस मंदिर को बाबा नगर सेन का मंदिर नाम से जाना जाता है. यहां बैशाख अष्टमी के दिन हर साल भव्य मेला लगता. इस मेले में भारी मात्रा में श्रद्धालु का हुजूम उमड़ता है. मंदिर की मान्यता है कि यहां प्रसाद के रूप में बताशा, लड्डू, पूड़ी के साथ-साथ अंडा भी चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से बच्चों की सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं.
150 वर्ष पुराना है मंदिर
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगन्नाथ दिवाकर बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण दिवाकर समाज के लोगों ने करीब 150 वर्ष पूर्व कराया था. उनके अनुसार पूर्वज दयाराम और रामदयाल के परिवार में एक बच्चे के शरीर में फोड़े पड़ गये और उसे दस्त हो गये. काफी उपचार कराने के बाद भी जब बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तब उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला मुरैना दिमनी स्थित नगरसेन बाबा के मंदिर पर बच्चे के ठीक होने की मन्नत मांगी. मन्नत पूरी होने पर उन्होंने गांव के बाहर इस मंदिर का निर्माण कराया था.
उन्होंने बताया कि बाबा नगरसेन तो शाकाहारी हैं और वह लड्डू, पूड़ी व नारियल का भोग लेते हैं, लेकिन उनके दोस्त भूरा सैय्यद मसान मांसाहारी है जो कि अण्डे से प्रसन्न होते हैं. इसीलिये भक्त यहां लड्डू, पूड़ी, नारियल के साथ अण्डे चढ़ाते हैं. यह परंपरा दशकों पुरानी है.
मंदिर पर लगता है भव्य मेला
बाबा नगरसेन मंदिर पर प्रतिवर्ष तीन दिवसीय भव्य मेला लगता है. इस मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्वालु आते हैं, जो बाबा का पाठ करने के बाद मेले का लुफ्त उठाते हैं. सोमवार को भी मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा.
/ कौशल राठौड़
You may also like
Successful Test Of MR-SAM Air Defense Missile System : भारत ने पाकिस्तान को समुद्र में दिखा दी ताकत, एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण
Mohammed Shami ने Hardik Pandya से लिया स्पेशल टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, क्या आपने देखा ये दिल छूने वाला VIDEO
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय ♩
राजस्थान के खेतों में उग रही सौर क्रांति! किसानों ने बनाए देसी फ्रिज और सोलर चूल्हे, अब बिजली की नहीं चिंता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की घोषणा