-कंपनी में बम स्क्वॉड समेत पुलिस का काफिला पहुंचा
वडोदरा, 10 अप्रैल . वडोदरा के धनोरा के समीप स्थित गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीसीएल) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कंपनी के एमडी को ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही जवाहरनगर थाने की पुलिस बम स्क्वॉड के साथ जांच में जुट गई है.
डीसीपी जेसी कोठिया ने गुरुवार को बताया कि धमकी भरा ई-मेल जीआईपीसीएल के एमडी को भेजा गया है. ई-मेल में कंपनी के अंदर बम रखे जाने की जानकारी दी गई है. पुलिस को जानकारी मिलने पर एसओजी, बीडीडीएस की टीम, लोकल पुलिस, डीसीबी क्राइम समेत पुलिस टीम जांच में जुट गई है. फिलहाल किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. मेल कहां से भेजा गया, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. करीब 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन में किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने से फिलहाल प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय