रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य के नवादा जिले में आयोजित वोट अधिकार यात्रा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में झारखंड से सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता नवादा पहुंचे और राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 1300 किलोमीटर लंबी लोकतांत्रिक यात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड रही। मौके पर लोगों ने हाथों में तिरंगा और वोट हमारा अधिकार है जैसे नारों के साथ पूरे उत्साह से यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित यूपीए गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं ने शामिल होकर संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति अपना संकल्प दोहराया।
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का राष्ट्रीय आंदोलन है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश वोट अधिकार यात्रा के साथ खड़ा है। भाजपा सरकार संस्थाओं को कमजोर कर रही है और जनता के संवैधानिक अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है। अब देश की जनता जाग चुकी है और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिये एकजुट होकर संघर्ष कर रही है।
उन्होंने नवादा के जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, फुरकान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, विधायक सुरेश बैठा सहित अन्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
तालाब में युवक के डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़, एनडीआरएफ बुलाने को लेकर सड़क जाम
दिल्ली की सीएम का 'हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश' करने वाला शख़्स हिरासत में, जन सुनवाई के दौरान हुई घटना
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज येˈ देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
श्रीमद्भगवद गीता में भक्ति के चार प्रकार: एक गहन अध्ययन
पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन बचत योजना: टैक्स छूट सहित 2 लाख तक ब्याज पाएं