पन्ना, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को मप्र के जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों और जनहितैषी पहल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की गरिमामय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में पन्ना जिले में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके उपलक्ष्य मे पन्ना जिला मुख्यालय मे भी कलेक्टर पन्ना द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी तिवारी एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ डी.के. गुप्ता द्वारा मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएँ और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट आयुष्मान सखी की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी पी प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण द्विवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अजहर अली, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
Property Tips- क्या आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो जरूर चेक करें ये दस्तावेज
Hotel Room Rules- होटल रूम मिलने वाली इन चीजों का ला सकते हैं घर, वो भी फ्री
राज्य में भ्रष्टाचार भी 'स्मार्ट' : सीएम देवेंद्र फडणवीस की 'स्मार्ट विलेज' योजना पर शिवसेना-यूबीटी ने उठाए सवाल
'सरकार आवाज दबाना चाहती है', सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर भड़के अरविंद केजरीवाल
Health Tips- विटामिन बी12 की पूर्ती के लिए ना करें ये गलतियां, जानिए इनके बारे में