राजगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में रोड़ शो करेंगे। प्रस्तावित भ्रमण को लेकर कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने सोमवार को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, नारायणसिंह पंवार एवं नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान बरसात के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, विभागों के स्टाॅल, हेलीपेड व्यवस्था,रोड़ शो के दौरान मार्ग व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, एंबूलेंस एवं फायर ब्रिगेड सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम के कार्यक्रम के सभी इंतजाम समयानुसार सुनिश्चित किए जाए साथ ही सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित तोलनी, जिला पंचायत सीइओ महीपकिशोर तेजस्वी, एसडीएम सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Krrish 4 पर बड़ा अपडेट! बॉलीवुड वाले हॉलीवुड नहीं जाते, उल्टा उन्हें बुलाकर देते हैं अपनी फिल्मों में काम
मूलांक 2 और 9 के लिए बन रहे हैं धन लाभ के प्रबल योग, वीडियो राशिफल में देखे अन्य मूलांकों का दैनिक भविष्यफल
गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार! कारोबारी रंजिश में सुपारी देकर शूटर से कराई गई हत्या
क्या जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और मेट्रो की कमाई में गिरावट का कारण है? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
Jio, Airtel, Vi यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! एक बार फिर महंगे होने वाले हैं रिचार्ज प्लान्स