अगली ख़बर
Newszop

इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

image

– गांधी-शास्त्री जयंती पर सेवा पखवाड़े का समापन, Chief Minister ने नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी का किया आह्वान

भोपाल, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जो भी करता है, वह सबसे अलग और अनूठा होता है. इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े और इंदौर का परचम देश-दुनिया में मजबूती के साथ फैलाये. इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी में भी आगे बढ़ने के साथ अब वह मेट्रो सिटी बन चुका है. इंदौर अब स्वच्छता का महागुरू बनकर, अब वह अन्य शहरों को भी साफ-सफाई और स्वच्छता की प्रेरणा का संदेश दे रहा है. इंदौर ने इस बार देपालपुर नगर को भी स्वच्छ करने का संकल्प लिया है, जिसमें इंदौर को निश्चित ही सफलता मिलेगी.

Chief Minister डॉ. यादव गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर को इंदौर के नेहरू पार्क में स्वच्छ भारत दिवस पर सेवा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती है. साथ ही आज विश्व के सबसे बडे़ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे हो चुके है.

Chief Minister डॉ. यादव ने सभी को विजयादशमी की बधाई देते हुए उपस्थित नागरिकों से भारत माता की जय और महात्मा गांधी की जय के उद्घोष लगवाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टिता के कारण पूरा देश स्वच्छता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि गत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्म दिवस बदनावर में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ करके मनाया. इस पार्क के बन जाने के बाद कपास उत्पादकों का जीवन बेहतर होगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.

Chief Minister ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस से सेवा पखवाड़े की शुरूआत हुई थी, जिसका समापन इंदौर में गांधी-शास्त्री जयंती पर सफलतापूर्वक हुआ. सेवा पखवाड़े के तहत इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये. इस अवसर पर Chief Minister डॉ. यादव ने आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. Chief Minister ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. Chief Minister डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लगाई गई स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी से अपने लिए खादी के दो टॉवेल खरीदे और नागरिकों से भी स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आह्वान किया. Chief Minister डॉ. यादव ने नगर निगम इंदौर की स्व-सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. Chief Minister ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों की अधिक से अधिक खरीदी कर राष्ट्र को विकसित बनाने में अपना सहयोग दें.

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister डॉ. यादव की प्रेरणा से इंदौर नहर निगम स्वच्छता की दिशा विविध प्रकार के कार्य कर रहा है. कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला व गोलू शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव, स्मार्ट सिटी सीईओ अर्थ जैन, जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें