जबलपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल Indian विद्यार्थी परिषद् जबलपुर महानगर ने Monday को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से परिषद् ने महाविद्यालय परिसर में व्याप्त गंभीर समस्याओं, जिनमें, शिक्षकों द्वारा छात्राओं के प्रति अनुचित व्यवहार, शैक्षणिक अनियमितताओं तथा छात्राओं के साथ हो रही अभद्र घटनाओं के संबंध में तत्काल कार्यवाही की माँग की.
ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक देवेन्द्र दुबे द्वारा लगातार छात्राओं के साथ अभद्र एवं आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है. शिकायतों के अनुसार, शिक्षक द्वारा अनुचित टिप्पणियाँ करना, कपड़ों पर टिप्पणी करना, छात्राओं का पीछा करना तथा उन्हें संदेश भेजना जैसी गंभीर गतिविधियाँ की जाती हैं, जो न केवल अनुशासनहीनता का उदाहरण हैं बल्कि छात्राओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला अपराध भी है.
इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि देवेन्द्र दुबे द्वारा जातिगत भेदभाव किया जा रहा है और वे विद्यार्थियों को उनकी जाति अथवा अपनी व्यक्तिगत पसंद के आधार पर अंक प्रदान करते हैं. एबीवीपी ने यह भी उल्लेख किया कि एच.ओ.डी. और प्रोफेसर पर Examination ओं में धाँधली करने के आरोप लगे हैं, जिसमें पैसों के लेन-देन की बात भी सामने आई है, यह अत्यंत गंभीर विषय है और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है.
साथ ही यह भी बताया गया कि जिन्होंने इन घटनाओं की शिकायत की थी, उन छात्राओं पर विभागाध्यक्ष द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि वे अपनी शिकायतें वापस लें. यह कार्यवाही न केवल गलत है बल्कि छात्रों की सुरक्षा भावना को कमजोर करने वाला कदम है.
अखिल Indian विद्यार्थी परिषद् के महानगर मंत्री आर्यन पुंज ने कहा कि “जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस प्रकार की अनियमितताएँ और छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. यदि प्रशासन शीघ्र आवश्यक कार्यवाही नहीं करता, तो एबीवीपी विद्यार्थियों के भविष्य और महाविद्यालय की गरिमा की रक्षा हेतु उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी. परिषद् किसी भी स्थिति में छात्र हितों से समझौता नहीं करेगी.
इस दौरान परिषद् के महानगर मंत्री आर्यन पुंज, ऐश्वर सोनकर,अंचल मिश्रा , अक्षत ताम्रकार ,आशुतोष पटेल, दिव्यांक पचौरी, प्रफुल तिवारी, भास्कर पटेल , सार्थक तिवारी , आदित्य सिनोदिया यश पटेल ,आयुष कोष्टा, आराध्य निगम उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
झारखंड के गढ़वा में मानवता शर्मसार, नाबालिग और नवजात की हत्या, पिता गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब, 14 नवंबर को बिहार में बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार: सुरेंद्र राजपूत
इस से कम हो स्पर्म काउंट, तो` पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!
मॉर्गन स्टेनली ने खरीदे इस कंपनी के 12 लाख शेयर, 75% तेजी का अनुमान; जानें ये स्टॉक क्यों बना चर्चा का विषय?
रात में सोने से पहले पान के` पत्ते में मिलाकर खा ले ये एक चीज, मर्दाना ताकत बढ़ जाएगी ऐसी की…