नई दिल्ली, 16 अप्रैल . भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में देश के पहले ऑनबोर्ड स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इसकी शुरुआत से यात्रियों को सफर के दौरान चलती ट्रेन में नकदी निकासी का विकल्प मिल जाएगा. इसके साथ ही यह ट्रेन एटीएम सुविधा से युक्त देश की पहली ट्रेन बन गई है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस इनोवेशन का एक वीडियो शेयर किया है.
रेल अधिकारियों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ समझौता किया है. यह एटीएम दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला के अनुसार, यह मशीन ट्रायल रन का हिस्सा है और जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. इसे कोच के पिछले हिस्से में विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्यूबिकल में फिट किया गया है, जो पहले एक अस्थायी पेंट्री थी. सुरक्षा के लिए शटर डोर भी लगाया गया है.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
केंद्र सरकार देश में किफायती सीएनजी और पीएनजी उपलब्ध कराने के लिए उठा रही जरूरी कदम
बारिश के कारण बेंगलुरु और पंजाब मुकाबले में टॉस में देरी
राज ठाकरे का हिंदी विरोध राजनीति से प्रेरित, गिरफ्तार करने की मांग
बीमा विवाद: हाईकोर्ट ने बीमाधारक को राहत दी, दावा राशि में 7 लाख की बढ़ोतरी
(संशाेधित) : कराची जेल में आत्महत्या करने वाले घुरहू का शव कल पहुंचेगा गांव, अभी छह साथी और हैं जेल में