मुंबई ,8 अगस्त (Udaipur Kiran) । ठाणे नगर निगम द्वारा आयोजित नारियल पूर्णिमा उत्सव आज ठाणे के कोली बंधुओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। पारंपरिक वेशभूषा में कोली बंधुओं ने उत्सव में भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर पल्लवी कदम, पूर्व नगरसेवक पवन कदम, अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, सहायक आयुक्त सोपान भैक और ललिता जाधव, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कोली बंधुओं ने कलवा खारटन रोड पर स्थापित मंच पर पालकी की विधिवत पूजा की और समुद्र में अर्पित नारियल की पूजा के बाद, गाजे-बाजे के साथ कलवा विसर्जन घाट तक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में कोली बंधुओं ने भी भाग लिया। कलवा विसर्जन घाट पर पालकी की पूजा की गई और पालकी में रखे नारियल को कलवा खाड़ी में अर्पित किया गया।
नारियल पूर्णिमा कोली बंधुओं का एक पारंपरिक त्योहार है। कोली बंधुओं ने नदी में नारियल चढ़ाकर मछली पकड़ने की शुरुआत की। कोली बंधुओं ने हर साल नारली पूर्णिमा उत्सव मनाने के लिए ठाणे नगर निगम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पारंपरिक कोली नृत्य का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
सचिवालय अभियान को लेकर तृणमूल का आरोप – भाजपा नेता कौस्तव ने पीड़िता की मां को दिया धक्का
पटसन के खेत में मिला शव
जिलेभर में हर्षोउल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
रामलीला ग्राउंड में हनुमान जी का ध्वजा रोहण किया, रामलीला रिहर्सल का दौर शुरू
सैंडिस कंपाउंड पर शुल्क का विरोध, अर्जित शाश्वत चौबे ने दी आमरण अनशन की चेतावनी