Next Story
Newszop

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में भारत के पहले राज्य स्तरीय क्रिकेट म्यूज़ियम का किया उद्घाटन

Send Push

इंदौर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के परिसर में देश के पहले राज्य-स्तर पर स्थापित क्रिकेट म्यूज़ियम का भव्य उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

यह संग्रहालय भारत के क्रिकेट इतिहास की विरासत को संजोने वाला ‘जीवंत अभिलेखागार’ है, जिसमें 500 से अधिक दुर्लभ और ऐतिहासिक वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। इनमें शताब्दी पुराना क्रिकेट गियर, ऐतिहासिक बैट्स, मैच में पहनी गई जर्सी, हस्ताक्षरित पत्र, मूल स्कोरकार्ड और महान क्रिकेटरों की व्यक्तिगत वस्तुएं शामिल हैं। इन योगदानकर्ताओं में कर्नल सी.के. नायडू, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गज शामिल हैं।

संग्रहालय के उद्घाटन पर सिंधिया ने भावुक होते हुए कहा,यह सिर्फ ईंट और रोशनी का ढांचा नहीं, बल्कि एक सपना है जो साकार हुआ है। एमपीसीए ने जो बनाया है, वह सिर्फ एक संग्रहालय नहीं, बल्कि एक कहानी कहने वाला स्थान है। यह क्रिकेट का मंदिर है। सिंधिया ने बताया कि इस संग्रहालय की कल्पना उन्होंने 15 वर्ष पूर्व एमपीसीए अध्यक्ष रहते हुए की थी। उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष अभिलाष नंदीगड़ और उनकी टीम की अथक मेहनत की सराहना की और इसे “दृढ़ संकल्प और जुनून का परिणाम बताया।

इस अवसर पर सिंधिया ने पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को जेंटलमैन क्रिकेटर बताते हुए उनकी विनम्रता और क्रिकेट में योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “वेंगसरकर उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने दुनिया को रुककर भारत का खेल देखने पर मजबूर किया।” सिंधिया ने कहा,एमपीसीए म्यूज़ियम भारत की आत्मा का प्रतीक है, जहां विरासत, प्रेरणा से मिलती है। इस तरह की दूरदर्शिता के साथ एमपीसीए कभी पीछे नहीं रहेगा, बल्कि और भी शतक बनाएगा।

क्रिकेट की विरासत से भरी हर दीवार

संग्रहालय में 1956 का विस्डन अल्मनैक, कपिल देव द्वारा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 175* रन बनाने वाले मैच में इस्तेमाल किया गया मोंगूज बैट, और एक विशेष आईपीएल गैलरी शामिल हैं। साथ ही एमपीसीए के गौरवशाली होलकर युग से लेकर वर्तमान तक के खिलाड़ियों को समर्पित अनुभाग भी दर्शकों को अतीत में ले जाते हैं।

उद्घाटन के मौके पर एमपीसीए की हालिया उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। संस्था ने हाल के वर्षों में रणजी ट्रॉफी में सफलता, 11 आईपीएल खिलाड़ियों का चयन, और अंडर-19, अंडर-23 एवं महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर एक नई पहचान बनाई है। महिला क्रिकेट में क्रांति गौर, सुचि उपाध्याय, अविषी शुक्ला और वैष्णवी जैसी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now