वाराणसी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित केदारघाट पर मंगलवार पूर्वाह्न एक युवक गंगा स्नान के दौरान बाढ़ के गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और डूबे युवक की तलाश में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिगरा थाना क्षेत्र के हरिनगर कॉलोनी, छित्तूपुर निवासी वीरभद्र उर्फ कल्लू पांडेय (22) अपने मित्र अनुराग पांडेय (18) के साथ सुबह 9 बजे गंगा स्नान के लिए केदारघाट आया था। दोनों युवक स्नान कर रहे थे, तभी वीरभद्र गहराई का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्सी पुलिस चौकी, भेलूपुर थाने की पुलिस टीम, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश में जुट गए। अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार जलपुलिस के जवानों के सहयोग से डूबे युवक की तलाश हो रही हैं । इधर, हादसे की खबर पाकर वीरभद्र के परिजन भी घाट पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मुहर्रम जुलूस की भीड़ ने महावीर मंदिर पर किया हमला, ताजिया निकालने के दौरान हिन्दू-पुलिसवालों पर चलाए पत्थर… 20 घायल: FIR दर्ज, बिहार के कटिहार का मामला
मेरठ में 'लड़कियों के मदरसे' में ये मौलाना कर रहा था रे'प! मौलवियत पढ़ने आई इस लड़की ने पूरी दास्तां सुनाई
'उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर…' BF का कराया लिंग परिवर्तन, महीनों तक बनाता रहा संबंध, रोते-रोते…
महिला ने पति और ससुरालियाें पर लगाया प्रताड़ना का आराेप, एसएसपी से की शिकायत
एसएसबी की 24वीं बटालियन ने किया मेगा पौधारोपण अभियान का आयोजन