सिडनी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
ऑस्ट्रेलियाई Captain पैट कमिंस ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना “कम” है. कमिंस फिलहाल अपनी कमर की चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं और उन्होंने हाल ही में दौड़ना शुरू किया है.
सितंबर की शुरुआत में कमिंस की कमर में लंबर बोन स्ट्रेस की समस्या सामने आई थी. तब से उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी है. वह आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे.
Monday को सिडनी में फॉक्स क्रिकेट सीजन लॉन्च इवेंट में कमिंस ने कहा, “मैं कहूंगा कि पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है. लेकिन अभी थोड़ा समय बाकी है. मैं आज दौड़ रहा हूं और हर दूसरे दिन रनिंग कर रहा हूं. अगले हफ्ते से बॉलिंग की तैयारी शुरू होगी. शायद दो हफ्तों में फिर से स्पाइक्स पहनकर नेट्स में उतरूं.”
उन्होंने कहा, टेस्ट खेलने के लिए शरीर को पूरी तरह तैयार करने में कम से कम एक महीने का समय चाहिए. अगर आप टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं तो आपको तैयार रहना होगा कि दिन में 20 ओवर गेंदबाजी कर सकें. चार हफ्ते काफी कम समय है लेकिन संभव है.”
कमिंस ने बताया कि उनकी पीठ अब काफी बेहतर महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं झुंझलाता हूं क्योंकि यह एशेज है और बड़ा समर है. लेकिन फिर सोचता हूं कि पिछले सात-आठ साल से मैंने लगभग बिना रुकावट घरेलू समर खेले हैं. शायद अब मेरी बारी है थोड़ी मुश्किल झेलने की.”
कमिंस ने माना कि दौड़ने से गेंदबाजी तक का सफर धीरे-धीरे तय होगा. इसके लिए उन्हें विशेष जिम वर्क और बॉडी को तैयार करने में समय लगेगा.
उन्होंने कहा, “अब दर्द नहीं है, बस वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा रहा हूं ताकि शरीर सही प्रतिक्रिया दे.”
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पिछले हफ्ते कहा था कि कमिंस की उपलब्धता पर फैसला शुक्रवार को लिया जा सकता है. कोच को भरोसा है कि भले ही कमिंस पहला टेस्ट न खेलें, लेकिन वह एशेज सीरीज में किसी न किसी चरण में वापसी करेंगे.
कमिंस ने कहा कि वह चोट से निराश तो हैं लेकिन भविष्य को लेकर आशावादी भी हैं.
उन्होंने कहा, “यह चोट मुझे सात-आठ साल बाद हुई है. मैं जानता हूं कि एक बार ठीक हो जाने पर यह मुझे लंबे समय तक परेशान नहीं करेगी. आने वाले वर्षों में और ज्यादा क्रिकेट खेलने की उम्मीद है.”
गौरतलब है कि एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. कमिंस की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने ठोका भारत में टेस्ट शतक, इतिहास रचकर जॉन कैंपबेल ने क्या कहा?
मालदीव के नाम बड़ी उपलब्धि, 'ट्रिपल उन्मूलन' को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश : डब्ल्यूएचओ
नितिन गडकरी ने पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया
होटल के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर` घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका
निकाय चुनाव से पहले NCP में बड़ी हलचल, शरद पवार की मीटिंग से निकली नई रणनीति