जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
शुभमन गिल ने तो काट रखा है बवाल, गुजरात टाइटंस के कप्तान के आसपास भी दूसरा कोई नहीं
उदयपुर से अपहरण कर भागे बालोतरा में पकड़े गए, पुलिस की फुर्ती से बचा युवक, चार बदमाश गिरफ्तार
IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ ने नए खिलाड़ी को दिया मौका, प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद का इम्तिहान
टॉम क्रूज़ के भविष्य की योजनाएँ: टॉप गन और डेज़ ऑफ थंडर का सीक्वल
प्रतिदिन पूजा के समय गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ से घर में होता है सुख - समृद्धि और शान्ति का वास, वीडियो में जानिए पाठ विधि और लाभ