नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम की स्वच्छता गतिविधियों के लिए सिविक सेंटर में स्वच्छता एंथम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह एंथम सिर्फ एक गीत नहीं, स्वच्छता के प्रति हमारी सामूहिक चेतना और संकल्प का प्रतीक है।
इस गीत के बोल, दिल्ली नगर निगम की है ये पुकार, साफ आंगन से प्यारा ना कोई उपहार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली के निर्माण की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह पहल नागरिकों को शहर में स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने में हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस स्वच्छता गीत का लोकार्पण केवल एक गीत का अनावरण नहीं है – यह दिल्ली के लोगों के संकल्प, भागीदारी और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह गीत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, लोगों को प्रेरित करने और इस जन आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ताकत है, जो दिल्ली को स्वच्छ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सहयोग से हम दिल्ली की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे।
महापौर ने कहा कि यह गीत हमारी आवाज बनेगा – मोहल्लों, स्कूलों, बाजारों और दिल्ली के हर कोने में और हर नागरिक को यह स्पष्ट संदेश देगा कि स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि हमारी साझा जिम्मेदारी है।
इकबाल सिंह ने कहा कि इससे नगर निगम में कचरे को कम करने और शहर को कूड़ा मुक्त बनाने की इस मुहिम में जनता को लगातार शामिल करने के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का स्वच्छ भारत मिशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
दिल्ली को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में बेहतर प्रदर्शन के लिए एमसीडी को मध्यम शहरों की श्रेणी में 31वां स्थान मिला इस पर महापौर ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करना है नंबर एक आने के लिए नहीं। स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील किया की सभी अपने आप-पास पेड़ लगाए। जिसे की प्रदूषण को कम किया जा सके।
इस कार्यक्रम में महापौर के साथ उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, नेता सदन प्रवेश वाही, निगमायुक्त अश्विनी कुमार और सभी नगर निगम के अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
इन 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई˚
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष˚
उत्तराखंड: “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन
मथुरा सीमा में प्रवेश करने वाले 19 मार्गों पर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर