कोलकाता, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक बार फिर तकनीकी खामी के कारण Saturday को यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गिरीश पार्क से दमदम तक मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बाधित रही. कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही, जिससे हजारों यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से कहीं अधिक समय लगा.
मेट्रो रेल अधिकारियों के अनुसार, Saturday दोपहर के समय दमदम मेट्रो स्टेशन पर सिग्नलिंग सिस्टम में तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई. इसके कारण दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक मेट्रो सेवा बाधित हो गई. वहीं, शहीद खुदीराम से गिरीश पार्क स्टेशन तक की मेट्रो सेवा भी अनियमित रही. कई स्टेशनों पर मेट्रो को रुकना पड़ा, जिससे यात्रियों को अत्यधिक असुविधा हुई.
यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेनें बीच-बीच में रुक जा रही थीं, घोषणाएं स्पष्ट नहीं थीं, मेट्रो चालक भी स्थिति पर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे. इससे यात्रियों में भ्रम और आक्रोश दोनों फैल गया.
जानकारी के अनुसार, कवि सुभाष स्टेशन बंद होने के बाद वर्तमान में दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम तक मेट्रो सेवा संचालित हो रही थी. लेकिन इसके बीच ही अधिकारियों ने पहले ही घोषणा की थी कि कई मेट्रो सेवाएं महानायक उत्तम कुमार स्टेशन पर ही समाप्त होंगी. कुल 272 ट्रेनों में से 32 ट्रेनें कवि सुभाष स्टेशन तक नहीं जाएंगी.
हाल ही में मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर–शहीद खुदीराम रूट) को लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. देर से ट्रेन पहुंचना, दरवाजे का ठीक से बंद न होना और ट्रेनों का लंबे समय तक स्टेशनों पर रुकना आम समस्या बन गई है.
यात्रियों का कहना है कि तीन नई रूटों के उद्घाटन के बाद से ब्लू लाइन की उपेक्षा हो रही है.
पिछले दिनों दुर्गा पूजा के समय मेट्रो सेवा सुचारू रही थी, लेकिन त्योहार समाप्त होते ही फिर से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए