राजगढ़, 11 अप्रैल . खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को ग्राम बामनगांव के निर्माणाधीन रेल्वे ब्रिज के पास से घेराबंदी कर एक ईको कार को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 45 पेटी देशी शराब मिली, जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
थानाप्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बामनगांव में निर्माणाधीन रेल्वे ब्रिज के समीप से घेराबंदी कर ईको कार क्रमांक आरजे 17 यूए 7833 को पकड़ा, तलाशी पर वाहन में 405 लीटर देशी शराब मिली. पुलिस ने मौके से दिनेश तंवर (25)साल, भगवानसिंह तंवर (24) साल निवासी भालता राजस्थान और राधेश्याम तंवर(23)साल निवासी डोरियाखेड़ी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छह लाख 20 हजार रुपए कीमती ईको कार, एक लाख 80 हजार की अवैध शराब जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. पूछताछ पर आरोपितों ने पचोर निवासी जगदीश पुत्र गोकुलप्रसाद शिवहरे से शराब खरीदना बताया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी विवेक शर्मा, आर.अनिलकुमार, महेन्द्र धाकड़, धर्मेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'